बिलासपुर

गर्वित मातृभूमि अखबार, संवाद समृद्धि पथ अखबार का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

img 20250504 1403572874298691904856358 Console Corptech

img 20250506 wa00786595351145521222349 Console Corptech

मुख्य अतिथि के बीच श्रीमती माधुरी बरेठ पति चंद्रशेखर बरेठ का जन्मदिन सेलीब्रेट किया गया

img 20250506 wa00735691878550011546917 Console Corptech



बिलासपुर //  गर्वित मातृभूमि अखबार वेब न्यूज एजेंसी एवं संवाद समृद्धि पथ छत्तीसगढ़ी अखबार का वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम बिलासपुर के होटल प्रित के डी रेस्टोरेंट पुराना बस स्टैंड के पास आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बालीवुड अभिनेता अजय दत्ता, बालीवुड छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री उषा विश्वकर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राणलहरे, उषा बंजारे जी,प्रधान संपादक उमाशंकर दिवाकर, संपादक विजय देशलहरे की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम भव्य रूप में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से जिले के पत्रकार बंधु गण, उभरते नन्हे कलाकार सहित अन्य अखबारों से पत्रकारिता जगत के जाने-माने संपादक की मौजूदगी में यह वार्षिकोत्सव समारोह तथा पत्रकारों का सम्मान समारोह बिलासपुर पुराना बस स्टैंड होटल प्रित के डी रेस्टोरेंट में भव्य स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ  कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर आयोजन गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय अखबार एवं संवाद समृद्धि पथ छत्तीसगढ़ी अखबार के संपादक, प्रधान संपादक के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था रखी गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों के कर कमलों से छत्तीसगढ़ महतारी  के तैल चित्र की विधिवत् पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अपने अनुभव को साझा करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गई और अपने वक्ताओं में प्रेरणा स्त्रोत बातें कही गई इस दौरान हितेन्द्र ठाकुर जी ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर सभी का मन मोह लिया इस बीच एक नन्हे कलाकार ने अपनी गीत प्रस्तुत किया जिसे मुख्य अतिथि द्वारा सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इस गरिमामय आयोजन में एक पत्रकार की पत्नी श्रीमती माधुरी बरेठ चांपा जिनका जन्मदिन चार मई था जिनका बर्थडे सेलीब्रेट मुख्य अतिथियो के बीच किया गया। दरअसल जांजगीर-चांपा जिले के संवाददाता चंद्रशेखर बरेठ  कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने अपनी पत्नी का जन्मदिन आए हुए मुख्य अतिथियों के बीच जन्मदिन मनाना चाहा जिस पर सभी ने आदर सम्मान पुर्वक सेलिब्रिटियों के बीच जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया साथ ही बालीवुड अभिनेता अजय दत्ता ने अपने जीवन और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कैरियर की शुरुआत साझा किया बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राणलहरे जी ने भी अपने उद्बोधन में प्रेरणा स्त्रोत बातें एवं पत्रकारो की संघर्ष मय जीवन का भी उल्लेख किया। बालीवुड छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री उषा विश्वकर्मा ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए दुबारा आने की बात कही। कार्यक्रम दौरान सभी मौजूद पत्रकारों, नन्हे कलाकार, अतिथियों, साहित्यकारों, कलाकारों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर एवं साल श्रीफल मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

img 20250506 wa0069787965334134607144 Console Corptech
img 20250506 wa0076981620537699906931 Console Corptech
img 20250504 14035490551008652013701 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button