सक्ती-

नगर के राधाकृष्ण मंदिर में भाजपा ने किया प्रोफेशनल मीट का आयोजन

सक्ती // भारतीय जनतापार्टी  सक्ती द्वारा शहर के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया जिसमें नगर के प्रबुद्धजन ,वकील,शिक्षक,पत्रकार,समाजसेवी, डाक्टर व्यापारी इस प्रोफेशनल मीट में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी मुख्य अतिथि रही एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े जी सांसद जांजगीर चांपा थी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष टिकेश्वर सिंह ग़बेल जी ने किया अतिथियों में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह ग़बेल प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव,जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल गगन जयपुरिया ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूषण चंद्रा,अमृत लाल साहू,संजय रामचंद्र , जनपद अध्यक्ष कवि शरण वर्मा समाजसेवी लक्ष्मी नारायण सोनी मंचस्थ रहे कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया अतिथि वक्ताओ ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया ने मुख्य अतिथि वक्ता मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी ने कहा कि सेवा सुशासन की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष हो चुके है इन 11 वर्ष में  देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के हर वर्ग की चिंता करते हुए देश की विकास के लिए सारे कार्य किए  सभी के लिए जनधन योजना,गरीबों को पक्का घर देने आवास योजना,माता बहनों के लिए महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 की राशि , आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की व्यवस्था 70 साल के ऊपर के बुजुर्गो के इलाज हेतु  आयुष्मान वंदन योजना,गरीबों को खाद्यान्न योजना के अंतर्गत प्रतिमाह मुफ्त चावल  हर घर पानी देने नलजल योजना लाए शौचालय योजना जिसके माध्यम से माता बहनों को सम्मान दिलाने का काम किया अनेक जनहितैषी योजना  लाकर सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है,कोरोना महामारी के दौरान भारत देश की सभी लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो सका ये मोदी जी की के कारण ही संभव हो सका उन्होंने अन्य देशों को भी वेक्सीन भेजकर मिशाल कायम किया नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे “संकल्प से सिद्धि अभियान” अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल जी ने प्रस्तावना उद्बोधन में विषय पर प्रकाश डाला और संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में, विषय रखा एवं सभी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा  वृक्षा रोपण करने की बात कही।  सांसद जांजगीर चांपा श्रीमती कमलेश जांगड़े जी ने शसक्त भारत सुरक्षित भारत विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते है, इसलिए देश को मजबूत बनाने में रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत बना कर सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दे रहे। उन्होंने बताया कि आज कोई भी देश भारत के तरफ गलत निगाह से नहीं देख सकता, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अभी हाल ही में पहलगांव में हुए आतंकियों के कायराना हरकत के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके 9 आतंकवादी कैंप और 11 एयरबेस को तबाह किए है।विचार परिवार से वक्ता *श्री लक्ष्मी नारायण सोनी* जी ने अपने उद्बोधन में विकसित भारत की संकल्पना और हमारी भूमिका विषय पर  बोलते हुए बताए कि देश को विकसित करना है तो हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य के प्रति जागरूक होना होगा, केवल भौतिक साधनों को अपना कर हम सुखी नहीं हो सकते हमें अपने आस पास के सभी लोगों  के दुख को दूर करने के लिए  वसुधैव कुटुंबकम्  की अवधारणा पर  सबको साथ लेकर चलना होगा।  केंद्र सरकार ने इस दिशा में काम करते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए है, रक्षा क्षेत्र में आज देश की जरूरतों को पूरा करते है और दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे है। साथ ही हमें विकसित भारत में भ्रष्ट्राचार मुक्त, भय मुक्त वातावरण का निर्माण  करना होगा, हमे स्वदेशी वस्तुओं  के उपयोग पर लोगों को जागरूक होना चाहिए, केवल ब्रांड के नाम के पीछे चलकर विदेशी वस्तुओं को नहीं अपनाना चाहिए, हमें अपने बीच के प्रतिभावान लोगों को चुनकर आने का अवसर देना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू, श्रीमती रमौतीन बंजारे आयुष शर्मा,जिला मंत्री भुवन भास्कर यादव  जिला सह संयोजक भूपेंद्र पटेल, अरुण शर्मा, कार्यक्रम के सह प्रभारी अभिषेक शर्मा, रंजीत अज़गले, अन्नपूर्णा राठौर, पहलवान दास महंत दिनेश बरेठ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लोकेश साहू, महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रूपा सिंह देव, हेमंत पटेल,रमेश सिंघानिया सोशल मीडिया विक्रम प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव, नारायण राठौर , आलोक पटेल श्रीमती रजनी साहू,रीता पटेल, अनीता गोपाल,गजेंद्र राठौर,पिंटू सिंघल, आदित्य अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी तथा ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ के अतिरिक्त बड़ी संख्या मे व्यापारी, डॉक्टर, अधिवक्ता, मिडिया के साथी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक नेतराम चंद्रा ने किया और आभार प्रदर्शन सह संयोजक सोनसाय देवांगन ने किया।

img 20250615 wa01805056684611855134444 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button