सक्ती-
युक्तियुक्तकरण के बाद नहीं है जिले में कोई भी शाला शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय

सक्ती // शालाओं और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण के बाद सक्ती जिले में कोई भी शाला शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय नहीं है। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में युक्तियुक्त करण के पूर्व 6 प्राथमिक शाला, 1 पूर्व माध्यमिक शाला और 3 हाई स्कूल शिक्षक विहीन थे। युक्तियुक्तकरण के बाद अब जिले में कोई भी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है। इसी तरह जिले में युक्तियुक्तकरण के पूर्व एकल शिक्षकीय प्राथमिक शाला 128 और पूर्व माध्यमिक शाला 6 थे। युक्तियुक्तिकरण के बाद अब जिले में कोई भी शाला एकल शिक्षकीय नहीं है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो और जिले के सभी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।