जांजगीर चाम्पा

कृषि विभाग के योजनाओं का लाभ मिले किसानों को – राजकुमार साहू

कृषि विभाग में कृषि स्थायी समिति की बैठक संपन्न

img 20250709 wa03788235470245117411932 Console Corptech



जांजगीर-चाम्पा //  कृषि स्थायी समिति की बैठक कार्यालयीन सभाकक्ष उप संचालक कृषि जांजगीर में आयोजित कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष राजकुमार साहू के अध्यक्षता में लिया गया। श्री साहू ने बताया बैठक में कहा कि गांव में कृषि विस्तार अधिकारियों को नियमित रूप से बैठना चाहिए ताकि शान द्वारा संचालित विभिन्न कृषि संबंधित योजनाओं का किसानों को सीधा लाभ मिल सके। बैठक में सहायक संचालक उद्यान श्रीमती रंजना माखीजा, उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया कि ग्राफ्टेड बैंगन हेतु योजना निरंतर चलाई जा रही है। इस योजना हेतु 500 हे. का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अभी तक 500 हे. के लिये तैयारी किया जा रहा है। 213 कृषकों का आवेदन प्राप्त हुआ है। 210 का आवेदन स्वीकृत है। 30 हजार रूपए एकड के अनुदान का प्रावधान है। 400 लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। 246 एकड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में पांचों विकासखंड में पांच नर्सरी संचालित है। नर्सरी से नये पौधे तैयार करना अधिक से अधिक ग्राफ्टिंग के माध्यम से पौधे तैयार किये जाते हैं। गत वर्ष निलामी से 4300000 रू. लाभप्राप्त हुये थे, एवं 3900000 लाख रूपये की लागत आयी थी। कृषि विभाग से  ललित मोहन भगत उप संचालक कृषि द्वारा खरीफ 2025 के लक्ष्य के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही खरीफ 2025 में पूर्व वर्षों से अधिक बोनी हुई है। जो कि फसल की बुवाई के लिये उत्तम है। अभी तक खरीफ फसलों की 32 % बुवाई हो चुकी है। खाद का लक्ष्य 63450 मैट्रिक टन है। खाद का भंडारण 22021 मैट्रिक टन जो की लक्ष्य का भडारण का प्रतिशत 59 प्रतिशत हो चुका है। वितरण में 20406 मैट्रिक टन भडारण में से वितरण का प्रतिशत 67 प्रतिशत किया जा चुका है। डीएपी के स्थान पर एनपीके, एसएसपी एवं युरिया के माध्यम से पूर्ति की जावेगी। क्योंकि डीएपी की कमी है। अभी तक कहीं भी खाद की कमी नहीं हुई है। खाद का नमूना समय-समय पर लिया जाता है। बीज का वितरण 93 प्रतिशत तक कर लिया गया है। बीज निगम में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। किसानों का किसान पंजीयन कराया जा रहा है। जो कि भुईया से लिंक है। जिससे किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके। इससे ही धान खरीदी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाना है। सभी विकासखंडों को निर्देशित किया गया कि विकासखंड स्तर पर कृषि स्थायी समिति से अनुमोदन पश्चात् ही आदान सामग्री का वितरण किया जाये। सर्वप्रथम कृषि स्थायी समिति के योजनाओं का लक्ष्य साझा करके कृषकों को लाभ पहुंचाया जाये। आत्मा योजनांतर्गत भ्रमण में कृषकों को भेजने के लिये स्थायी समिति का अनुमोदन लिया जावे। पूर्व में चयनित किये गये कृषक मित्रों को परिवर्तन कर नये कृषक मित्रों का प्रस्ताव लिया जायेगा। योजनांतर्गत कृषकों का भ्रमण के लिये 30 कृषकों का चयन कर शैक्षणिक संस्थाओं पर भेजकर कृषकों को प्रशिक्षित किया जाता है। कृषकों को मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर ही लाभ ले सकते है।सिंचाई विभाग में विभाग द्वारा कृषकों के मांग अनुसार नहर नालों का सफाई किया जाता है। आवश्यकतानुसार बांघ का पानी छोड़ा जाता है। जिले में सभी नहर, नाली का सफाई एवं मरम्मत किया जावे। पामगढ़ एवं नवागढ़ के गांव एवं अन्य गांवों में छोटी एवं बड़ी नहर में टूटफुट है जिसके मरम्मत करने के लिये समिति द्वारा निर्देशित किया गया। क्रेडा विभाग में जिले में सौर सुजला के कुल 150 लक्ष्य के विरूद्ध 79 आवेदन स्वीकृत हुये हैं। जिसमें सामान्य, अपिव, अजा. एवं अजजा जाति के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया जाता है एवं अनुदान स्वीकृत किया जाता है। सहकारिता विभाग द्वारा जानकारी दिया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भंडारण किया जा रहा है। कहीं भी खाद की कमी नहीं है। वितरण का कार्य समिति के माध्यम से किया जाता है। डबल लॉक में पर्याप्त मात्रा में खाद भंडारित है। डीएपी की कमी है। डीएपी 600 टन का भंडारण किया जा चुका है। अभी तक कहीं भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। बैठक में कृषि समिति के जिला पंचायत सदस्य सदस्य श्रीमती प्रीति अजय दिब्य, महादेव नेताम एवं श्रीमती संतोषी मनोज सिंह रात्रे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button