मुख्यमत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ली बैठक
जांजगीर-चांपा 22 दिसंबर 2023/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टरों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सुशासन दिवस, दो वर्ष के बकाया धान बोनस राशि वितरण एवं कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगो के सैम्पल की जांच प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में करने कहा। उन्होंने कोविड-19 के मामले में वृद्धि के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के परिपालन कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाये रखने सहित जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन सहित ीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्ालय जांजगीर-चांपा के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।