पर्यावरण के प्रति सदैव जागरूक रहना है: श्रीवास्तव


जांजगीर-चांपा // सेवा पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 के तहत दिनांक 19 सितम्बर 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाम्पा में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष अश्वनी कश्यप, प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर चाम्पा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार भगत, कनिष्ठ वैज्ञानिक, पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर थे।कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष थवाईत सहायक महाप्रबंधक, पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने सेवा पर्व कार्यक्रम के संबंध जानकारी देते हुए कहा कि आज हमें प्लास्टिक के थैले का उपयोग नहीं करना चाहिए, बल्कि उसके जगह पेपर या कपडा के थैले का उपयोग करना चाहिए। प्लास्टिक के थैले का उपयोग कर हम रोड में फेंक देते है जिसे जानवर खाकर अनेक प्रकार के बिमारी से ग्रसित हो रहे है साथ ही वह हमारे वातावरण को भी प्रभावित कर रहा है। इसलिए हमें प्लास्टिक के थैले के जगह पेपर या कपडा के थैले का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवाय परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 सेवा पर्व के रूप में मनाया जाना है. जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता जैसे क्विज, भाषण, निबंध, पोस्टर, रैली, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरूध्द जन-जागरूकता अभियान एवं कपडे की थैलियों एवं पाम्पलेट का वितरण, विभिन्न पर्यावरण विषयों पर कार्यशाला, सेमिनार फिल्म शो एवं प्रदर्शनी का आयोजन करना है। इसी परिपेक्ष्य में आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हमारा कार्यकम का मुख्य उद्देश्य अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना, अपने आसपास के क्षेत्रों, उद्यानों में साफ-सफाई रखना एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि अजय कुमार भगत ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता को अधिक से अधिक प्रसारित करना है। कार्यक्रम के अध्यक्ष अश्वनी कश्यप ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे स्कूल में बच्चों के लिए जो आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया वह सराहनीय है। क्योंकि बच्चों के बौध्दिक विकास के लिए यह जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि वायु प्रदूषण पर रोक लगाना नितांत ही जरूरी है। क्योंकि वायु के माध्यम से ही हमारा जीवन यापन सुचारू रूप से हो रहा है वायु के माध्यम से ही हमें ऑक्सिजन प्राप्त होती है। वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगायें।इसी कड़ी में बच्चों के लिए पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सभी बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी स्पर्धाओं में चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ललित सिंह सेंगर आचार्य एवं अंत में आभार व्यक्त रामेश्वर पटेल कनिष्ठ अधिकारी पी.आई.एल. के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लांट से आशिष सिंह, रोहित साहु, सरस्वती शिशु मंदिर चाम्पा से पुरूषोंत्तम देवांगन, मोहन लाल यादव, जितेन्द्र देवांगन, श्रीमती मिनी देवांगन एवं समस्त स्टाप के साथ-साथ स्कूल के बच्चों का योगदान सराहनीय रहा।