रायपुर

थाना न्यू राजेन्द्र नगर के एम.डी.एम.ए ड्रग्स सिंडीकेट प्रकरण में 02 अन्य आरोपी गिरफ्तार

एम.डी.एम.ए ड्रग्स के एवज में ऑनलाईन रकम प्राप्त करने वाले एवं ईवेंट डेकोरेटर को किया गया गिरफ्तार

img 20251224 2044174451253922939747011 Console Corptech


अब तक प्रकरण में कुल 07 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रेड कार्यवाही कर एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ सभी को पकड़ा गया था रंगे हाथ

img 20251224 2045115234266613491907632 Console Corptech


कब्जे से कुल 10 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स एवं नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 04 मोबाईल फोन किया जा चुका है जप्त

img 20251224 2043582250096700228208321 Console Corptech


गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एम.डी.एम.ए क्रय कर बिक्री करने वाले 01 अन्य ईवेंट डेकोरेटर मोह. माजिद को भी किया गया है गिरफ्तार
एम.डी.एम.ए ड्रग्स के एवज में वित्तिय लेन-देन के आधार पर आरोपी नंद लाल ठाकुर को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग चारपहिया वाहन टाटा हैरियर क्रमांक आर जे/19/सी एम/1977 किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 25,00,000/- रूपये
सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास
सभी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 286/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध
प्रकरण में की जा रहीं है END TO END कार्यवाही
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर//पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान *‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘* के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में रेड कार्यवाही कर एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ *आरोपी 01.पराग बरछा उर्फ रघु पिता स्व. भावेश बरछा उम्र 23 साल निवासी डागा ज्वेलर्स के सामने वाली गली, कैलाशपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर। (मुख्य सप्लायर) 02. शुभम राजूधावड़े पिता राजू धावड़े उम्र 31 साल निवासी जूना बगड़गंज, कुम्हारा टोली भण्डारा रोड थाना नंदनवन जिला नागपुर महाराष्ट्र। (नागपुर तस्कर), 03 अमन शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 26 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, 04.शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन पिता मनोज सिंघनापुरे उम्र 28 साल निवासी वरण अपार्टमेंट बी ब्लॉक फ्लैट नं. 501 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 05.विधि के साथ संघर्षरत 01 बालिका* को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से 10 ग्राम एम.डी.एम.ए तथा घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 20,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये*  कर सभी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 286/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।गिरफ्तार आरोपियों से एम.डी.एम.ए ड्रग्स के सिंडीकेट में शामिल अन्य आरोपियों के संबध्ंा में कड़ाई से पूछताछ करने उनके द्वारा ईवेंट में डेकोरेशन का कार्य करने वाले मंदिर हसौद निवासी मोह. माजिद एम.डी.एम.ए ड्रग्स क्रय कर बिक्री करने संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ एम.डी.एम.ए. ड्रग्स के एवज में रकम नागपुर निवासी नंद लाल ठाकुर के फोन-पे नम्बर पर ऑनलाईन स्थानांतरण करना बताया गया। आरोपी मोह. माजिद एवं नंद लाल ठाकुर की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग्स के एवज में प्राप्त रकम को ऑनलाईन प्राप्त कर एम.डी.एम.ए ड्रग्स उपलब्ध कराने वाले चंदन सिंह ठाकुर को देना बताया गया। जिस पर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग चारपहिया वाहन टाटा हैरियर क्रमांक आर जे/19/सी एम/1977 जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 286/25 धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट में कार्यवाही किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपी -*
*01. मोह. माजिद पिता अहमद खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम खटेरी कैपिटल कॉलोनी थाना मंदिर हसौद रायपुर।*
*02. नंदलाल ठाकुर पिता महेंद्र ठाकुर उम्र 20 वर्ष पता गांव  अतरौली थाना अड़ियर जिला मदवनी बिहार।*

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button