सक्ती-

परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती में शामिल हुए अर्जुन और आयुष

img 20251231 wa0475845287424648337460 Console Corptech

सक्ती // दो दिवसीय संत शिरोमणि गुरु घासीदास जयंती समारोह में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष अर्जुन राठौर एवं जिला पंचायत सभापति सक्ती आयुष शर्मा 30 दिसंबर को पलाडी खुर्द पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास के जय स्तंभ में पूजा अर्चना किये इस अवसर पर अर्जुन राठौर ने अपने संबोधन में कहां की परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा ने एक ही नारा दिया है की मनखे मनखे  एक समान जिसे हम समस्त जनमानस को आत्मसाध् करने की जरूरत है लेकिन वर्तमान में इस पर हम सब अमल नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने कहा कि बाबा जी के संदेश को हम सबको अपने जीवन में उतारना चाहिए जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा ने बतलाया कि गुरु घासीदास बाबा ने जो सात वचन दिए है सर्वप्रथम हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग बतलाए है उनको अपने जीवन में अमल करते हुए अपने जीवन को धन्य और महान बनाना है हमें नशा मुक्त जीवन, चरित्रवान जीवन  जीना चाहिए उन्होंने बतलाया कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के पूरे जीवन परिचय की जानकारी देते हुए सतनाम की उत्पत्ति के बारे में बतलाया कि सनातन से ही सतनाम की उत्पत्ति हुई है उन्होंने अंग्रेजी वर्ष2026 की अग्रिम बधाई देते हुए अपने वाणी को विराम किये इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वर्तमान सरपंच एवं उप सरपंच राकेश पटेल और पंचगण फागू लाल अजगले पूर्व सरपंच परशुराम खांडे कन्हैया  देव प्रसाद पंच एवं समिति के समस्त युवा साथियों एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित थे।

img 20251231 wa04744598440152706281676 Console Corptech
img 20251231 wa04713554143380740471373 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button