सक्ती-
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आबकारी नियंत्रण कक्ष सक्ती में गणतंत्र दिवस

सक्ती // 77 वें गणतंत्र दिवस आबकारी नियंत्रण कक्ष सक्ती में हर्षोल्लास से मनाया गया। आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया।इस पावन अवसर पर आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा, विष्णु कौशिक, गोपाल डनसेना, संजीव भगत, भारती यादव, बसंती चौधरी सहित आबकारी स्टाफ के परिवार के सदस्य और आस पास के गणमान्य नागरिक और नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे । गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। गणतंत्र दिवस मनाने का कारण बताया गया।राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। स्वल्पाहार मिष्ठान से उपस्थित जनों का मुंह मीठा कर गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई।



