मोदी विजय संकल्प यात्रा निकालेगी युवा मोर्चा
चार दिनों तक विभिन्न मंडलों के सैकड़ो गांव में होगा भ्रमण
सक्ती– जैसे-जैसे 7 मई मतदान तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के द्वारा नई रणनीति के तहत प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिससे जीत सुनिश्चित हो सके। भारतीय जनता पार्टी इस मामले में कांग्रेस से कुछ आगे निकलते दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि 23 अप्रैल को सक्ती जिला मुख्यालय में नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ जोश से लबरेज दिखाई दे रहे हैं । और भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख सेना, भारतीय जनता युवा मोर्चा को इस महासंग्राम में पार्टी के द्वारा आगे रखते हुए उन्हें सभी मोर्चे पर तैनात कर दिया है । इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा का बहुप्रतीक्षित तीन दिवसीय “मोदी विजय संकल्प यात्रा” का शुभारंभ दिनांक 1 मई से प्रारंभ होगा बताया जा रहा है कि इस बहु प्रतीक्षित मोदी विजय संकल्प यात्रा से पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रति माहौल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा । जहां इसके लिए पार्टी संगठन के द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारीयों की बैठक बुलाकर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई है । वही भारतीय जनता युवा मोर्चा इस मोदी विजय संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयारी में दिखाई दे रही है।
*यात्रा को सफल बनाने प्रभारी नियुक्त*
जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को भारी मतों से जीताने के लिए जहां एक ओर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ। वही उससे पहले कई बड़े नेताओं का भी आगमन यहां हो चुका है। वही भाजपा कि यहां जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रचार माध्यम को तेज किया जा रहा है जिसमें मोदी विजय संकल्प यात्रा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के लिए तुरुप एक्का साबित हो सकता है। मोदी विजय संकल्प यात्रा के लिए प्रभारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के अभिषेक शर्मा, रवि पटेल, प्रकाश साहू, श्याम नायक, चिराग अग्रवाल एवं शिवम जायसवाल को इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर प्रभारी बनाया गया है । इन प्रभारी प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनाने के लिए जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में कमलेश जांगड़े को भारी मतों से जिताने भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि मोदी विजय संकल्प यात्रा चार दिवस तक विभिन्न मंडलों के लगभग सभी गांव का दौरा करेगी। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा सैकड़ो बाइक कार एवं पिकअप से प्रचार माध्यम के साथ पोस्टर, पांपलेट ( हैंड बिल ) पर्ची लेकर सभी मतदाताओं के बीच पहुंचने का प्रयास करेंगे । एवं भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र में स्थित सरकार के विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए कमलेश जांगड़े के पक्ष में वोट मांगा जाएगा।
*जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के मंडलों के गांव में होगा प्रचार*
भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के सहारे इस प्रयास को सफल बनाने में जुटी हुई है। जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मोदी विजय संकल्प यात्रा का यादगार आयोजन करने जा रहा है। वही इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों में चंद्रपुर, अड़भार, बम्हनीडीह, सारागांव, डभरा, कोटमी, सपोस, छपोरा, हसौद, बाराद्वार, भोथिया जैजैपुर, सक्ती ग्रामीण एवं सक्ती नगर मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पिछले चार दिवस तक लगातार मैराथन दौरा कर सभी मतदाताओं के बीच पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जहां व्यापक प्रचार सामग्री घर-घर बांटे जाएंगे। वहीं प्रचार माध्यम साउंड सिस्टम के जरिए भी मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार के पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी। एवं जांजगीर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में प्रचार किया जाएगा।