सक्ती-

उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किए गए अधिवक्ता चितरंजय पटेल

मेरा नहीं, सेवा का सम्मान है… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

img 20250815 wa04315863383310784748147 Console Corptech



सक्ती // आज 15 अगस्त 2025 को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जिला स्वतंत्रता दिवस समारोह पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग(विधि) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल को समाज सेवा के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से सांसद कमलेश जांगड़े (मुख्य अतिथि) एवं जिलाध्यक्ष के कर कमलों से सम्मान पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।विदित हो कि उच्च न्यायालय अधिवक्ता के द्वारा अंत्योदय के उत्थान एवं उनके जागरूकता हेतु अनवरत निःशुल्क विधिक एवं स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं तथा कुछ दिनों पूर्व ही उनके द्वारा  अपने संगठन के माध्यम से मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को न्यायिक आदेश के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा हेतु मानसिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया तथा वे अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नाते शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार नवाचार के कार्यों में शामिल रहते हैं तथा दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय शाला विकास समिति के अध्यक्ष होकर उनके द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के हित में महती योगदान दिया जा रहा है ऐसी स्थिति जिला प्रशासन की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान सुनिश्चित करने हेतु उन्हें सम्मानित करने के पहल को लोगों ने तारीफ ए काबिल कदम बताया है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने जिला प्रशासन के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा नहीं, सेवा का सम्मान है और निश्चित रूप से इस सम्मान से जिले में अन्य लोग भी समाज सेवा के लिए प्रेरित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button