सक्ती-

अधिवक्ता परिषद ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

अधिवक्ता परिषद का प्रयास सकारात्मक एवं सराहनीय पहल… अरुण सोम एस डी एम

img 20251025 wa02978066983778277690588 Console Corptech



अधिवक्ताओं के साथ ही राजस्व अधिकारियों की सहभागिता तारीफ ए काबिल …अधिवक्ता चितरंजय पटेल

img 20251025 wa02961966999472378387082 Console Corptech



सक्ती // दीपावली मिलन समारोह का आयोजन  सकारात्मक एवं सराहनीय पहल है, यह बात अनुविभागीय दंडाधिकारी अरुण सोम ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद बाराद्वार के द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त करते हुए कहा कि इन पलों में  हम पारिवारिक वातावरण में नजर आते है जहां आपसी सामंजस्य के साथ खुले दिल से सकारात्मक प्रयास की ओर आगे बढ़ते हैं जो न्यायालय संचालन में पारदर्शिता के साथ कार्य क्षमता बढ़ती है।उन्होंने इस प्रयास के लिए अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल की सराहना करते हुए कहा कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में आपका सकारात्मक  मार्गदर्शन निश्चित रुप से प्रशंसनीय है।उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बाराद्वार में नवगठित तहसील इकाई के प्रथम प्रयास से निश्चित रूप से राजस्व न्यायालय के पीठासीन अधिकारी एवं अधिवक्ताओं के बीच परस्पर विश्वास और समन्वय का भाव जागृत होता है जिससे कार्य क्षेत्र में बेहतर परिणाम सुनिश्चित होता है। उन्होंने आयोजन की सफलता में अधिवक्ताओं के साथ ही राजस्व अधिकारियों की सहभागिता को तारीफ ए काबिल बताते हुए भविष्य में भी इस परंपरा को कायम रखने का आग्रह किया।विशिष्ट अतिथि तहसीलदार गरिमा मनहर ने आयोजन को लिए अधिवक्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में हम सब मिलकर परस्पर सहयोग के साथ आयोजन करेंगे तो निश्चित रूप से बेहतर परिणाम मिलेगा तो वहीं अतिरिक्त तहसीलदार सुशीला साव ने बताया कि मेरे कार्यकाल में इस प्रथम आयोजन में शामिल होकर मुझे हार्दिक खुशी हुई है तथा उम्मीद है कि आगे भी हम सब मिल कर कार्य क्षेत्र के अलावा ऐसे ही सामूहिक कार्यक्रमों के सहभागी बनेंगे।विशिष्ट अतिथि नगर निरीक्षक नरेंद्र यादव ने दीपावली की शुभ कामनाएं देते हुए बताया कि पुलिस के कार्य में आप सबकी मदद मिले ताकि क्षेत्र में नशामुक्त समाज की दिशा में सफलता हासिल हो।नगर पंचायत अध्यक्ष अधिवक्ता नारायण कुर्रे ने अधिवक्ता परिषद के प्रयास के सराहना करते हुए कहा कि अधिवक्ता के साथ नगर प्रमुख की हैसियत से विश्वास दिलाता हूं कि अधिवक्ता परिषद के सकारात्मक प्रयास में हमेशा मेरी सहभागिता  रहेगी।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय चंद्रा ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव ने किया। दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के नव नियुक्त अध्यक्ष मालिक राम यादव एवं जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के साथ, तिलेश्वर महंत, संतोष साहू आदि अधिवक्ताओं तहसील के कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही।

img 20251025 wa02981395153457821064323 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button