भारतीय जनता पार्टी के विधायक कार्यशाला में अन्य राज्यों के विधायको का आठ दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास
सक्ती – भारतीय जनता पार्टी के विधायक कार्यशाला में अन्य राज्यों के विधायको का आठ दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास हुआ है जिसमे सक्ती में असम के भाजपा विधायक रुपज्योति कुर्मी का सक्ती आगमन हुआ भारतीय जनता पार्टी द्वारा पांच राज्यों से भाजपा के विधायक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में आठ दिवसीय प्रवास पर कार्यशाला योजना के अंतर्गत सक्ती जिले के सक्ती विधानसभा में प्रथम दिवस विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय बैठक में असम के विधायक रुपज्योती कुर्मी द्वारा सोशल मीडिया की समीक्षा विधानसभा एवम जिला की टोली के साथ भोजन सोशल मीडिया के साथ बातचीत विचार परिवार के सदस्यों के साथ भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सक्ती विधानसभा में विधायक रुपज्योति कुर्मी जो असम से आए हुए हैं ने भाजपा जिला कार्यालय सक्ती में विधानसभा के मुद्दों और मौजूदा हालात पर अपेक्षित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की विधानसभा एवं मंडल स्तर पर सोशल मीडिया एवं आईटी सेल टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की पार्टी के कार्यकर्ताओं से जुड़ना मिलना सामाजिक संदेश देना इस विषय पर चर्चा की मौजूदा राजनीतिक हालात पर रणनीतियों पर चर्चा के साथ प्रथम दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए उक्त बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष सक्ती कृष्णकांत चंद्रा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामावतार अग्रवाल श्रीमती विद्या सिदार पूर्व विधायक खिलावन साहू ऋषिगोयल मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल संजय रामचंद्र टिकेश्वर गबेल प्रेमपटेल भुवन भास्कर यादव सुश्रीअन्नपूर्णा राठौर श्रीमती कमलेश जांगड़े चेतन साहू अरुण शर्मा अभिषेक शर्मा गौतम शर्मा अभिषेक बंसल राजकमल राठौर आदित्य अग्रवाल एवम जिला पदाधिकारी मंडल एवम युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।