शास.उच्च. माध्य.वि. घिवरा में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहें जैजैपुर विधायक एवं कलेक्टर ने की अध्यक्षता
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभावान 16 छात्र-छात्राओं का किया गया सम्मान
सक्ती, 29 जुलाई 2023/ जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम घिवरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा थे तो वही अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जैजैपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल खरे, हसौद तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे, जैजैपुर बीईओ विजय सिदार, घिवरा सरपंच दुलौरिन बाई भारद्वाज, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा, स्कूल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष चिंताराम कश्यप मौजूद थे शुरुआत में आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी। इस मौके पर जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू का जीवन संघर्षशील रहा है उन्होंने मिसाल पेश की है कि पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए उम्र बाधा नहीं होती, बस लगन और मेहनत की जरूरत होती है और यही बातें वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के जीवन से सीख मिलती है। विधायक ने कहा कि वे खुद उनसे व्यक्तिगत तौर पर परिचित थे और उनके सकारात्मक कार्यशैली, पत्रकारिता से वाकिफ थे उन्होंने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने का अच्छा कार्यक्रम है और ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए, इसके लिए आयोजन समिति के संयोजक पत्रकार राजकुमार साहू और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनका उदाहरण देते हुए कहा कि कठिन परिस्थियों में भी कभी हार नहीं माननी चाहिए और लक्ष्य को तय करके शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहिए।कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि घिवरा स्कूल में आयोजित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी शिक्षा को मजबूत करके चौतरफ़ा आगे बढ़ा जा सकता है। प्रतिभाओं को सम्मान देने का ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि सक्ती जिले में शिक्षा को फोकस करके काम किया जा रहा है और विशेष प्लानिंग से जिले के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि शिक्षा की नींव को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक सहभागिता की जरूरत होती है इस दिशा में सभी अपना योगदान जरूर दें, ताकि स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके जैजैपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू और राजकुमार साहू से कई वर्षों से परिचय रहा है पत्रकारिता क्षेत्र में कम समय में बड़ी पहचान बनाने के बाद आज वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी स्मृति को संजोने जिस तरह की पहल शुरू हुई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है, क्योंकि शिक्षा को अग्रसर करने यह सब प्रयास किया जा रहा है इसके लिए आयोजन समिति के संयोजक पत्रकार राजकुमार साहू ने जो शुरुआत की है, उस दिशा में हर किसी को शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए पहल करने की जरूरत है। कार्यकम को जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा ने सम्बोधित करते कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू का व्यक्तित्व सीख देता है, क्योंकि विपरीत हालात में भी उन्होंने खुद को साबित किया और पढ़ाई छोड़ने के 16 साल बाद फिर से नई शुरुआत की और आईटीआई के बाद एमए हिंदी साहित्य तक की पढ़ाई की, वहीं पत्रकारिता के 9 वर्ष में बड़ा मुकाम हासिल किया यही दिखाता है कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू में कितनी जीवटता थी।कार्यक्रम का संचालन हायर सेकेंडरी स्कूल घिवरा के प्राचार्य लक्ष्मीनारायण डडसेना और आभार प्रदर्शन पत्रकार राजीव लोचन साहू ने किया। इस मौके पर सरपंच पति घुनारूराम भारद्वाज, उपसरपंच कृष्णकुमार कश्यप, सचिव तुलसी पटेल, रमाकांत कश्यप, मनोज गुप्ता, भूपेंद्र कश्यप, शिवा भारद्वाज, संकुल समन्वयक ननकीराम कश्यप, शिक्षक रामेश्वर देवांगन, कुलदीप सोनवानी, रॉय सिंह बघेल, रंजन कश्यप, रविशंकर पाण्डेय, रोशन शाह समेत अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ जिसमें उत्साह दिखने को मिला वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभावान 16 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें 12वीं विज्ञान संकाय के लक्ष्मी कश्यप, मानसी कश्यप, रोहणी कश्यप, 12वीं कला संकाय की नेहा, जयश्री, जीवन लाल बर्मन, उत्तम कश्यप, 10वीं के आकाश कश्यप, शुभम कश्यप, विकास कर्ष और 8वीं की यामिनी कश्यप, नीलिमा कश्यप, रागिनी और 5वीं के ओमप्रकाश कश्यप, नीतू , नंदिता कश्यप का सम्मान किया गया सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा।