किकिरदा गांव के हसदेव युवा समिती की युवाओं के पहल को लेकर कलेक्टर ने की तारीफ
कलेक्टर ने मां विशेश्वरी माता की पूजा अर्चना कर जिलेवासियों की स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि के लिए कामना की
सक्ती, 29 जुलाई 2023/कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती जिले के भ्रमण के दौरान जिले के अंतिम छोर महानदी तट पर बसे ग्राम किकिरदा पहुंचे जहां उन्होंने हसदेव युवा विकास समिती के युवाओं से मिली और गांव के महानदी तट पर स्थित उद्यान का निरीक्षण किया जहाँ कलेक्टर ने उद्यान का रख रखवा के बारे में ग्रामीणों एवं उद्यान संरक्षक समिति के सदस्यों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने उद्यान के देख रेख एवं विकास के बारे में चर्चा की उद्यान को किस प्रकार से विकशित किया जा सकता है जहाँ लोग आकर घूमे पिकनिक मनाये मनोरंजन करें, वहीं समिती के लोगों ने बताया कि हमारे समिती द्वारा गांव इस खाली जमीन को हम लोग एक उद्यान पार्क (गार्डन) बनाने के उद्देश्य से यहा पर छायादार, फूलदार एवं उद्यान की सुंदरता बढ़ाने वाला पेड़ पौधा रोपड़ किए हैं। हमारे समिति द्वारा पिछले चार पांच वर्षों पहले इस पहल का शुरुवात किया गया था और तब से देख भाल करते आ रहे हैं । हम लोग शासन से इसके लिए सहयोग चाहते है ताकि यह उद्यान और विकसित हो सके और महानदी तट से लगे होने एवं यहां पर वर्षों से विराजमान मां विशेश्वरी देवी की मन्दिर होने से यहां लोगों की भारी संख्या में हमेशा आना जाना लगा रहता है साथ ही यहां की दृश्य सुंदर, मनोरम देखने लायक एवं वातावरण मनमोहक है जिससे लोगों को घूमने लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा।जिस पर कलेक्टर ने अपनी तरफ से पूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया और हसदेव युवा विकास समिति के युवाओं के साथ मिलकर पौधा रोपण किये तथा उन्होने समिति की इस कार्य की सहरानीय किये इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने गांव में वर्षों से विराजमान मां विशेश्वरी मन्दिर पहुंच कर विशेश्वरी माता की पूजा अर्चना की और जिलेवासियों की स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, सुरेंद्र भार्गव, हसौद तहसीलदार बी एल कुर्रे, सरपंच, मंदिर के पूजारी, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणजन सहित हसदेव युवा विकास समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।