जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू जनता के भरोसे पर खरा साबित हो रहे है
एक वर्ष में जैजैपुर विधानसभा में दिख रहा तेजा के साथ विकास कार्य
सक्ती – जैजैपुर विधानसभा के ऊर्जावान युवा कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू का कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई दी है विधायक साहू जी ने क्षेत्र वासियों का बधाई स्वीकार करते हुए सभी का आभार जताया है और कहां की जनता की सेवा ही मेरा पहला प्राथमिकता और धर्म है आपको बताते चलें कि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू जिला जांजगीर चांपा और सक्ति जिले से ताल्लुकात रखते है। दोनों जिलों से जैजैपुर विधानसभा बना इस विधानसभा से रिकार्ड तोड़ वोटो से जीतने वाले विधायक हैं, विधायक जी अपने कार्यों के बदौलत आज लोगों का विश्वास जीत पाने में सफल साबित हो रहे हैं,विधायक बालेश्वर साहू जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र की दशा एवं दिशा बदलने में सफल साबित हो रहे हैं। क्योंकि क्षेत्र में विधायक जी का काम जनता को पसंद आ रहा है साथ ही जनता की हर एक समस्या को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। आज क्षेत्र के युवा एवं उर्जावान विधायक गांव के विकास हो या जनता की हर एक कार्यो में साथ नजर आते हैं ज्ञात हो कि सुत्रो की मानें तो जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र पिछले विगत वर्षों से विकास कार्यों में पिछड़ी हुई थी वहां बालेश्वर साहू जैजैपुर विधायक के आने के बाद विकास कार्यों में तेजी आई हैं साथ ही क्षेत्र में, उन्होंने एक वर्ष में जिस रफ्तार से काम करके दिखाया है उस काम को पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जनता की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। जिस विश्वास के साथ जनता ने उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे पर वो खरा साबित हो रहे हैं. लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क दौरान जनता से भेंट मुलाकात कर उनके हर एक सुख दुख में सहभागिता निभा रहे हैं। जनता को अपने परिवार की तरह साथ लेकर क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं।क्षेत्र में बेरोजगारी के अलावा प्रदूषण सहित रोड की बड़ी समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, जिसको लेकर सदन तक उन्होंने बात पहुंचाने में किसी तरह की कमी नहीं रखी. जनता की आवाज बन कर वे अपनी बात को सदन पर रख रहे हैं। आज क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें खूब बधाइयां,शुभकामनाएं दे रहे है एवं अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने भी जनता का आभार जताते हुए सदैव आशीर्वाद आप सभी जनता का बनी रहे उपेक्षा रखी है।