सक्ती-

सांसद कमलेश जांगड़े पहुंची जिला पुस्तकालय

सक्ती= सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े  आज कंचनपुर में शासन द्वारा सक्ती जिले में संचालित जिला पुस्तकालय पहुंची जहा अध्ययन करने वाले बच्चों से मिली साथ ही पुस्तकालय  का निरीक्षण किया जहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों द्वारा बताई गई समस्याओं से अवगत हुई एवं जल्द ही समस्याओं के निराकरण करने हेतु आश्वासन दी।सांसद द्वारा बच्चों को पेन,कॉपी,पानी बोतल वितरित की गई।

img 20240827 wa01055744281323179148814 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button