सक्ती-

गिरदावरी के नाम से 22 किसानों का शुन्य किया गया रकबा का मामला उभर के सामने आया

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक टिकेंद्र सिंह बनाफर ने जानकारी मिलते ही जानकारी किसानों से लेकर किसानों के हित में किया पहल

IMG 20231205 WA0066 Console Corptech





सक्ती- जिले में एक नवंबर से धान खरीदी केन्द्र की तैयारियां पहले से पुर्ण कर प्रशासन द्वारा की गई थी चूंकि विधानसभा 2023 चुनाव के कारण लगभग किसानों और सभी मतदाताओं का चुनाव में ज्यादा ध्यानाकर्षण एवं धान खरीदी केन्द्र में किसानों की धान खरीदी की शुरुआत हुई ही नहीं थी कि अब किसानों की धान खरीदी की शुरुआत होने वाली ही थी कि यह मामला ज्वलनशील की तरह उभर कर सामने आया है गिरदावरी के नाम से 22 किसानो का रकबा शुन्य कर दिया गया है का मामला एवं 400 किसानो का रकबा कम कर दिया गया है का मामला जो सेवा सहकारी समिती ठठारी का मामला जैसे ही प्रकाश में आया, किसानो से जानकरी मिलने प भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक टिकेंन्द्र सिंह बनाफर ने मिति में जाकर समिति प्रबंधक से पूरी जानकारी लेकर भाजपा के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी से संपर्क करके इस विषयक जानकारी दी। जिससे त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री द्विवेदी ने अपेक्स बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया और तत्काल गिरदावरी के नाम पर काटे गए रकबे को सुधारने के लिए चर्चा की। ताकि किसानो का धान बेचने मे कोई परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button