सक्ती-

सहायक आयुक्त मनरेगा रायपुर द्वारा कलेक्टर शक्ति को नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर नियमानुसार जांच कर प्रतिवेदन भेजने का आदेश

सक्ती // सक्ती जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर सूर्यवंशी के द्वारा 18 आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिस पर उनके द्वारा आवेदन पत्र में जनपद पंचायत जैजैपुर के तत्कालीन सीईओ वर्षा रानी चिकनजूरी के द्वारा मनमानी कर तकनीकी सहायक आशीष सिंह बैंस को कार्यक्रम अधिकारी बनाकर आर्थिक लाभ उठाने का आरोप लगाया गया था एवं कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर सूर्यवंशी को 3 साल तक मूल पद से किनारे रखने का आरोप लगाया गया था जिस पर सहायक आयुक्त मनरेगा रायपुर द्वारा कलेक्टर शक्ति को नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर नियमानुसार जांच कर प्रतिवेदन भेजने का आदेश जारी किया गया है।

img 20251112 1832045388966203068169253 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button