सामान्य प्रेक्षक व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
*मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
सक्ती 01 दिसम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आगामी 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना हेतु कृषि उपज मंडी परिसर नंदेली भांठा में विधानसभावार मतगणना कक्ष बनाया गया है। जिसका आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 सक्ती के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मोहम्मद वाय. सफिरूल्ला के., विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 चंद्रपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उमाकांत त्रिपाठी और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 जैजैपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एस. लावन्ना तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल एवं ेेट्स चेकिंग, स्ट्रॉन्ग रूम मूवमेंट की सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।