आखिरकार कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने ही धान खरीदी की पोल खोली : डॉ खिलावन साहू
नवीन जिला सक्ती– सक्ती के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सारे मंत्री और नेता यह दावा करते रहे है कि वो खुद की दम पर धान खरीदती है, यहां धान खरीदने में केन्द्र सरकार का एक पैसे का भी योगदान नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेताओं की झूठ का पर्दाफाश उनके ही नेता ने कर दिया। डॉ खिलावन साहू ने कहा कि बुधवार को रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र की एमएसपी के ऊपर 600 रुपये की इनपुट सब्सिडी राज्य सरकार देती है, जैसे इस साल केंद्र सरकार ने 2200 रुपये एमएसपी देने की घोषणा की है, तो राज्य सरकार उसके उपर 600 रुपये देगी और किसान को 2800 रुपये प्रति क्विंटल मिलगा। डॉ खिलावन साहू ने कहा कि जिस बात को लेकर हमेशा सीएम भूपेश बघेल और उनके नेता नकारते रहे। उनके दावों की कांग्रेस नेता ने ही हवा निकाल दी है। अब तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेसियों को मान लेना चाहिए कि केंद्र की मोदी सरकार ही छत्तीसगढ़ के किसानों का धान खरीदती है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ 600 रुपए का बोनस ही चार किश्तों में किसानों को देती है। कांग्रेस नेता का यह बयान आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके जैसे सच बोलने वाले नेता को प्रदेश के दौरे पर आते रहना चाहिए। डॉ रमन सिंह ने कहा कि धन्यवाद जयराम रमेश जी, आपने कांग्रेस के अंतिम दिनों में सत्य स्वीकार किया।यही बात तो हम तब से समझा रहे थे कि प्रति क्विंटल धान में ₹2200 केंद्र सरकार देती है और सिर्फ ₹440 की सब्सिडी राज्य सरकार लेकिन भूपेश बघेल जी हैं कि झूठ की दुकान से नारे लगाते रहते हैं कि पूरा पैसा राज्य सरकार देती है.”। डा रमन सिंह ने आगे कहा कि बाकी जयराम रमेश जी, आप सदैव स्वस्थ रहें और कांग्रेस में शेष बचे ऐसे सत्य वक्ता छत्तीसगढ़ दौरे पर आते रहें।भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद अरूण साव ने भी कहा कि “भाजपा 5 सालों से बार-बार कांग्रेस को बेनकाब करती रही, ये झूठ का चोला ओढ़े रहे, आज सच जुबां पर आ गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश जी ने स्वीकार कर लिया कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का 80 प्रतिशत से अधिक पैसा केंद्र की मोदी सरकार देती है। डॉ खिलावन साहू ने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से जरूर पूछना चाहते हैं वे जो बार-बार इस बात को बहुत चिल्ला चिल्ला कर कहते हैं कि केंद्र की सरकार कोई सहयोग नहीं करती एक तरफ उनके उपमुख्यमंत्री केंद्र की सरकार को सराहते है तोे दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी बार-बार आरोप लगाते हैं। उपमुख्यमंत्री जी झूठ बोलते हैं कि मुख्यमंत्री जी झूठ बोलते हैं। दोनों में कोई ना कोई जरूर झूठ बोलता है तो यह तय होना चाहिए कि झूठ कौन बोलता है।कांग्रेस की घोषणाओं संबंधी विज्ञापन पर कटाक्ष करते हुए खिलावन साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कहा कि हम कर्जा माफ करेंगे। यह घोषणा उनके पूर्व के जन घोषणा पत्र में भी थी। जन घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने कहा है वह बातें पूरी नहीं हु यह उसका एक जीता जागता उदाहरण है कि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी फिर से कर्ज माफी की बात करते हैं। पिछले बार जो कर्ज माफी की बात उन्होंने कही थी उसमें दीर्घकालिक, अल्पकालिक, ट्रैक्टर से संबंधित लोन और तो और प्राइवेट लोन की बात भी हुई थी जिसको मुख्यमंत्री ने माफ नहीं किया। 5 साल बीतने के बाद फिर से मुख्यमंत्री जी एक जुमला फेकते हैं।