शासकीय पुर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या लवसरा संकुल केन्द्र में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया
सक्ती- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या लवसरा संकुल केंद्र लवसरा विकासखंड शक्ति में नए शिक्षा सत्र 2024 25 का आगाज में शाला प्रवेश उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गिरिजा शत्रुघन साहू के द्वारा किया गया उसके पश्चात प्रवेश उत्सव में उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं शाला में नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिले राम साहू, उपाध्यक्ष ्यामलाल साहू, संकुल प्राचार्य सुचिता बा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या लवसरा के प्रधान पाठक रामकृष्ण राठौर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालक लवसरा के प्रधान पाठक चिरंजीव राठौर एवं संकुल समन्वय संजीव कुमार साहू के हाथों शाला के छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया उसके पश्चात सरपंच श्रीमती गिरजा शत्रुघ्न साहू लवसरा संकुल प्राचार्य सुचिता बा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या लवसरा के प्रधान पाठक रामकृष्ण राठौर के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया जिसमें सरपंच जी के द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार बीच के अंदर पूरा पेड़ छुपा रहता है उसी प्रकार बच्चों में भी अनंत संभावनाएं रहती है एवं प्रधान पाठक जी के द्वारा शाला के सभी बच्चों को शुभकामना संदेश देते हुए नियमित विद्यालय आने एवं अच्छे से पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रेरित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शाला प्रांगण में अतिथियों एवं संकुल प्राचार्य शैक्षिक समन्वयक प्रधान पाठक एवं शाला के समस्त शिक्षकों के द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लवसरा सरपंच शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष साला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष संकुल प्राचार्य शैक्षिक समन्वयक शाला के प्रधान पाठक रामकृष्ण राठौर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं आनंद राम रात्रे पुष्पेंद्र कुमार पटेल प्रदीप राठौर श्रीमती रजनी साहू एवं ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।