गांजा परिवहन करते महाराष्ट्र के 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

रायपुर // थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी रिंग रोड नंबर 03 स्थित ब्रिज के पास गांजा तस्करी करते आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।दोनों आरोपी को मूलतः महाराष्ट्र के निवासी बताया जा रहा है।आरोपियों के कब्जे से 35 किलोग्राम गांजा, कार एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया है। पुलिस के अनुसार जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 24,70,000/- रूपये बताई जा रही है।आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 30/2026 धारा 20(B)(ii)(C) नारकोटिक एक्ट, 3 लोक संपत्ति का निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है lइसी तारतम्य में दिनांक 25.01.26 को थाना विधानसभा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चार पहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति वाहन में गांजा परिवहन करते हुये महासमुंद से रायपुर की ओर आ रहे है, जो महासमुंद पुलिस द्वारा लगाए गए नाकाबंदी को तोड़कर फरार हुए है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में थाना विधानसभा पुलिस की टीम द्वारा तस्करों को पकड़ने हेतु विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आमासिवनी रिंग रोड नंबर 03 में स्थित ब्रिज के पास नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान चारपहिया वाहन कार को आता देखकर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन का चालक पुलिस की वाहन को ठोकर मारकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम राकेश कुमार गुप्ता एवं अमित सिंह निवासी महाराष्ट्र का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में रखे बोरियों में अलग – अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया।जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 किलोग्राम गांजा कीमती 17,50,000/-रूपये, गांजा परिवहन में प्रयुक्त किया कार क्रमांक एमएच 46 सी व्ही 2841 कीमती लगभग 7,00,000/-रूपये तथा 02 नग मोबाईल फोन कीमती 20,000/-रूपये जुमला कीमती 24,70,000/- रूपये* जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 30/2026 धारा 20(B)(ii)(C) नारकोटिक एक्ट, 3 लोक संपत्ति का निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी -के नाम 01. राकेश कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 52 साल निवासी साकुर्ली थाना ठाणे जिला ठाणे महाराष्ट्र।02. अमित सिंह पिता आजाद सिंह उम्र 35 साल निवासी टोंढरे थाना देना बैंक जिला रायगढ़ महाराष्ट्र।




