कलेक्टर और एसपी ने किया जिले के स्कूलों एवं विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
*मतदान केंद्रों में सभी आधारभूत व्यवस्थाए सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश*
सक्ती, 11 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे द्वारा जिले में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अद्यतन स्थिति का जायजा लेने आज विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर और एसपी ने आज बाराद्वार एवं सक्ती तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बस्ती बाराद्वार, डुमरपारा, डेरागढ़ , लवसरा, बेल्हाडीह एवं जेठा के बूथ का निरीक्षण किया। उनके द्वारा सभी बूथों में पेयजल, बिजली, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप सुविधा, शौचालय की उपलब्धता का निरीक्षण करते हुवे सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसी क्रम में उनके द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारंभ हो जाने के तारतम्य में जिले के स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया जहां स्कूलों में शिक्षकों एवम् छात्र छात्राओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने सम्बन्धित अधिकारी एवम् शिक्षकों को निर्देशित किये साथ ही स्कूलों में पेयजल, साफ सफाई एवं शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। साथ ही छात्र छात्रओ के पढ़ाई का स्तर जानने के लिए उनसे सवाल भी पूछे और 10वी एवं 12वी की कक्षाओं में नियमानुसार नियमित टेस्ट लेने हेतु शिक्षकों को निर्देशित करते हुए पढ़ाने की शैली में नयापन लाने हेतु विद्यार्थियों को रफ की जगह पर फेयर कॉफी में लिखना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सक्ती एसडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज डाहिरे, तहसीलदार बाराद्वार श्री विद्याभूषण साव , तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह, बीईओ सक्ती श्री के पी राठौर तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित