सक्ती-

कृषि विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर दुकान किया सील

मां ट्रेडर्स, संचालक मिथलेश चन्द्रा छोटे सीपत पर की गई कार्रवाई

IMG 20230716 WA0037 Console Corptech




सक्ती – 16 जुलाई 23 जिले में मानसून सक्रिय होते ही कृषि कार्य में गति आ गई है। किसान निजी विक्रेताओं से खाद, बीज,दवा की खरीदी कर रहे हैं। किसानों को मानक गुणवत्ता का खाद बीज दवा आसानी से उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी रोकने के लिए दुकानों का निरन्तर जांच किया जा रहा है। दुकानों से खाद, बीज,दवा के नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जांच में अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है।कलेक्टर सक्ती श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के निर्देश पर जिले के सभी खाद बीज दवा दुकानों का जांच किया जा रहा है। विगत दिवस उप संचालक कृषि के निर्देश पर मालखरौदा क्षेत्र के दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। मां ट्रेडर्स छोटे सीपत संचालक मिथलेश चन्द्रा खाद एवं दवा दुकान जो एक ही परिसर में संचालित है, का निरीक्षण किया गया। जांच में कीटनाशक दवा एवं खाद का वैधानिक दस्तावेज नहीं पाया गया। नगदी पर्ची बिल बुक तथा स्टाक पंजी उपलब्ध नहीं कराया गया, कीटनाशक दवा की समीप खाद्य सामग्री का भंडारण पाया गया। खाद विक्रय के लिए पी.ओ.एस. मशीन नहीं है । निरीक्षक मालखरौदा एवं उसके टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए विक्रय परिसर को सील कर दिया गया। विक्रेता को नोटिस दिया गया है।शशांक शिन्दे उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि खाद बीज दवा दुकानों का निरन्तर जांच किया जा रहा है। किसी भी विक्रेता के द्वारा प्रावधान के विपरित व्यापार किया जाता है, अथवा खाद, बीज, दवा का कालाबाजारी करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कहीं भी इन आदानो का अवैध भंडारण पाया जाता है, तो अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। जिला स्तर पर निरीक्षण टीम का गठन किया गया है, नियमित औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button