झेरिया धोबी बरेठ समाज सेवा समिति बिलासपुर संभाग के परिक्षेत्र पलाडी़ कलां सामुदायिक भवन में आवश्यक बैठक संपन्न
सक्ती- झेरिया धोबी बरेठ समाज सेवा समिति संभाग बिलासपुर के परिक्षेत्र पलाडी़ कलां के सामुदायिक भवन में संभागीय समिति एवं परिक्षेत्रीय पलाडी़ कलां के पदाधिकारियों, ग्राम वासियों स्वजातीय बंधुओं के बीच में एक आवश्यक बैठक रखा गया था कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा माता धोबीनीन दाई एवं संत गाडगे जी महराज की पुजा अर्चना कर समाजिक चर्चा की शुरुआत हुई बैठक में समाजिक एकता और समाज के अन्य गतिविधियों पर समाजिक एकता को बनाए रखने के लिए चर्चा, परिचर्चा कर सभी स्वजातीय बंधुओं द्वारा समाजिक एकता को बनाए रखने के लिए सभी ने अपना अपना विचार रखा जिस पर समाजिक व्यवस्था हेतु एकरूपता लाया जा सके। संभागीय अध्यक्ष रोशनलाल बरेठ ने कहा समाज को जागृत करने के लिए हर परिक्षेत्र के हर गांव में डोर टू डोर सर्वे करने के लिए सब ने अपना सामंजस्य व्यक्त किया है और आगे यह कार्यक्रम अन्य परिक्षेत्रों पर भी और अन्य गांवो पर निरंतर चलता रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से झेरिया धोबी बरेठ समाज के संभागीय अध्यक्ष रोशनलाल बरेठ, संभागीय उपाध्यक्ष बलराम कर्ष, कुरदा परिक्षेत्र अध्यक्ष महेश राम, सोिया पाठ परिक्षेत्र अध्यक्ष तुलाराम, पलाडी़ कलां परिक्षेत्र ग्रामीण उपाध्यक्ष तिलकराम बरेठ, सचिव बिहारी बरेठ, कार्यकारिणी अध्यक्ष उमेन्द्र बरेठ, कोमल बरेठ, बोधन बरेठ, कुमार बरेठ, व पदाधिकारी एवं परिक्षेत्र के पंच गण और ग्राम के धोबी बरेठ समाज सहित समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।