सक्ती-
जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में राजा धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने जनसंपर्क किया तेज
सक्ती =भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को कमल निशान पर वोट देने की अपील करते जनसंपर्क किया।सक्ती के राजा धर्मेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा आजअपने कार्यकर्ताओ के साथ ग्राम- पलाड़ी खुर्द, पलाड़ी कला, किरारी, रेड़ा में सभा व जनसंपर्क किया जांजगीर-चlम्पा लोक सभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े के पक्ष मे वोट डालने की अपील की। अबकी बार 400 पार के नारे भी लगाए, इस जन संपर्क कार्यक्रम मे संतोष राठौर, किशन राठौर , महावीर राठौर , ईस्वर प्रसाद चंद्रा,संतोष राठौर, राजाराम पटेल, नर्मदा साहू, रथराम श्रीवास, गेंदुलाल साहू, चंदराम बरेठ , पुष्पेन्द्र चंद्रा ,नरेंद्र गबेल उपस्थित रहे।