सक्ती-

अवैध शराब कोचियो के विरूध्द थाना बाराद्वार की ताबड़तोड़ कार्यवाही

07 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 36 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब (6.48 लीटर) कुल 13.48 लीटर जुमला कीमती 3580 रूपये के साथ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

नाम आरोपी -.1. धनसाय बंजारे पिता रामदास उम्र 30 साल निवासी हरदी जिला सक्ती

2. महेन्द्र बंजारे पिता गीताराम बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन हरदी  जिला सक्ती

img 20250509 2020536459541001903937806 Console Corptech



सक्ती // जिले के  पुलिस अधीक्षक  सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा दिनांक 09.05.25 को मुखबीर सुचना पर ग्राम डुमरपारा एवं रायपुरा भांठापारा में अलग अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी. धनसाय बंजारे पिता रामदास उम्र 30 साल निवासी हरदी एवं महेन्द्र बंजारे पिता गीताराम बंजारे उम्र 32 वर्ष साकिन हरदी  कब्जे से कुल 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रूपयें एवं 36 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब (6.48 लीटर) कीमती 2880 रूपये कुल 13.48 लीटर जुमला कीमती 3580 रूपये को जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सदर सबुत पाये जाने से आरोेपीयानो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।        
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि यशवंत राठौर, प्रआर. श्रीकांत सेंगर ,आर अजय बंजारे , उमेश सिदार, आर. दिलसाय सोनवानी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button