सक्ती-
तहसील कार्यालय शक्ति के लिपिक को तत्काल हटाने अधिवक्ता संघ ने की मांग

सक्ती // अधिवक्ता संघ शक्ति द्वारा अनुविभागीय अधिकारी , सिविल सक्ती को आवेदन देकर तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक देव प्रसाद बरेठ के खिलाफ शिकायत करते हुए उसे तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग की है जिस पर अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल समुचित कार्यवाही की अधिवक्ता संघ के सचिव के द्वारा प्रेषित शिकायत के अनुसार तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक देव प्रसाद बरेठ पक्षकारों के समक्ष अधिवक्ताओं का अपमान करने के साथ ही पक्षकारों को अपने पास बुलाकर सांठ_गांठ कर पक्षकारों के साथ ही प्रकरणों को भी प्रभावित करने का प्रयास करता है फलस्वरूप उक्त लिपिक को तत्काल तहसील कार्यालय से हटाने की मांग करते हुए संबंधित आशय की शिकायत राजस्व मंत्री के साथ ही जिला कलेक्टर को भी प्रेषित की गई है।