सक्ती-

भारतीय जनता पार्टी का सक्ती जिला के चुनाव अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना स्थल समय पूर्व पहुंचेंगे भाजपा के मतगणना अभिकर्ता

img 20240603 wa00693222577877282096305 Console Corptech




सक्ती – जिला भाजपा द्वारा 3 जून को शाम 4 बजे स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित जिला स्तरीय मतगणना अभिकर्ता प्रशिक्षण में सक्ती चंद्रपुर एवम जैजैपुर विधानसभा के समस्त अभिकर्ता शामिल रहे उक्त प्रशिक्षण में जांजगीर लोकसभा संयोजक जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहसंयोजक पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, पुर्व विधायक व नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल सांसद प्रत्याशी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश जांगड़े महामंत्री टिकेश्वर गबेल घनश्याम साहू सहित तीनो विधानसभा के संयोजक सहसंयोजक वम भारतीय जनता पार्टी के चुनाव मतगणना कार्य में अभिकर्ताओं के सहयोग हेतु टीम जिला विधानसभा एवम मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे लोकसभा संयोजक कृष्णकांत चंद्रा डॉक्टर खिलावन साहू ने अपने संयुक्त उद्बोधन में उपस्थित अभिकर्ताओ से विस्तार पूर्वक चर्चा कर मतगणना स्थल में अपने दायित्व को निभाते हुए भाजपा के पक्ष में पड़ने वाले एक एक वोट पर नजर रखते हुए अपने गणना पत्रक में दर्ज कर मिलान करे जहां जरूरत हो आपत्ति हो निर्भीकता पूर्वक आपत्तिपत्र मतगणना अधिकारी को प्रस्तुत करें पार्टी ने इस चुनाव में अपना भरपूर सहयोग किया सभी कार्यकर्ता एवम पदाधिकारीयो ने सजगतापूर्वक कार्य करते हुए इस चुनाव में अपना तन मन धन लगाया अब मतगणना की बारी है पार्टी ने आपको गणना अभिकर्ता बनाया है आपको सजग रहकर दी गई पत्रक से ईवीएम मशीन के मतों का गणना मिलान अवश्य करे अपने टेबल पर परिणाम तक डटे रहना है मोदी जी ने 400 पार का नारा दिया है हमें जरूर 400 शीट मिलेगा ऐसा मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है जांजगीर लोकसभा भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे इस प्रशिक्षण में भाजपा के तीनो विधानसभा के पदाधिकारी पुर्व विधायक, एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button