सक्ती-
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 14 नवम्बर को सक्ती के नंदेली भाठा में सुबह लगभग 10.30 बजे आगमन
![Screenshot 20231113 191745 1 Console Corptech](https://azad24news.in/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231113_191745-1-646x470.jpg)
सक्ती – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 का दुसरा चरण कुछ ही दिनों में होना है ऐसे में छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियों के बड़े बड़े नेताओ का छत्तीसगढ़ में आवागमन चल रहा है और अपने प्रत्याशीयो के पक्ष में जनताओ से अपील की जारी है। सभी प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान लगातार क्षेत्र में धुआंधार जन संपर्क जारी है उसी अनुक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल ने बताया है कि भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी का छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा जो सक्ती के नंदेली भाठा में लगभग 10.30 बजे विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगी जिसमें क्षेत्र वासियों सहित पार्टी के तमाम लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे।