सक्ती-

लाखों की चोरी करने वाले गिरफ्तार

सक्ति – ज़िला अंर्तगत डभरा थाना में दिनांक 28.07.2023 को प्रार्थी ग्राम सेरो को सुरेन्द्र पाल दर्शन पिता स्व. भानुनारायण दर्शन उम्र 50 वर्ष निवासी सेरो के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर के ताला को तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सोने, चाँदी के जेवरात व नगदी रकम को चोरी कर ले गये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 255 / 23 धारा 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.08.2023 मुखबिर की सूचना पर आरोपी सोयल खान व प्रदीप कुमार बेहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 21.07.2023 को ग्राम किरारी तथा ग्राम छुछुभाँठा में एवं दिनांक 28.07.2023 को ग्राम सेरो में लोहे की राड से ताला एवं आलमारी को तोड़कर सोने, चाँदी की जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किये तथा उनके मेमोरेण्डम कथन में सोने, चाँदी की चोरी के कुछ आभूषणों को पत्थलगाँव, खेमड़ा, डभरा के ज्वेलर्स दुकानों में बिक्री करना बताये । जिनके मेमोरेण्डम कथन पर से आरोपीगण नरेन्द्र कुमार साहू, राजेश ज्वेलर्स खेमडा, प्रवीण तायल अग्रवाल उमंग ज्वलेर्स पत्थलगाँव 3. मोहनसिंह प्रान्शु ज्वेलर्स डभरा ज्वेलर्स दुकानदारों से 02 नग सोने का ब्रेसलेट, 29 नग सोने की पत्ती, 04 नग चाँदी के चुड़ा 34 नग चाँदी का बिछिया, 20 नग चाँदी का पायल, 02 नग चाँदी की थाली, 02 नग चाँदी की गिलास, 02 नग चाँदी का लोटा, 02 नग चाँदी का कटोरी, 02 नग चाँदी का सिक्का एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स कुल कीमती 315000.00 तीन लाख पन्द्रह हजार रू. जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का राड एवं लोहे काटने का ब्लेड व पाना को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर निरीक्षक नरेन्द्र यादव, निरीक्षक अमित सिंह (सायबर) एवं प्रेम राठौर,फारूख खान,राकेश राठौर, धनश्याम पाण्डेय, दिपेन्द्र कुमार जोगेश राठौर,एलेक्सजे मित्र, खगेश्वर राठौर कमलेश लहरे,कमल सिदार, उप निरीक्षक विरेन्द्र मनहर, उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, प्र.आर. टीकम साव, आरक्षक परमेश्वर मिरी, गंगाराम यादव, रामकुमार जगत, रतन विश्वकर्मा, मोहन सिदार, लक्ष्मीनारायण पटेल, शिव यादव का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button