जिले में रेतों का गोरख धंधा अब तक बरकरार संबंधित अधिकारी रोकने में नाकाम
बिना रायल्टी के अवैध रेत उत्खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है
जांजगीर-चांपा – जिले में लगभग जितने भी रेत घाट है वहां से रेतों का अवैध उत्खनन जिसतरीके से हो रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है मानो इनको खुली छूट मिली हो इनका धंधा चौबीसों घंटे चल रहा है इनको संबंधित अधिकारियों का डर भय बिल्कुल नहीं हैं क्योंकि इन अवैध रेत उत्खनन माफियाओं को मालूम है कि प्रशासनिक अधिकारी किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और छुट्टी के दिन इनके लिए ऐसा है कि इन अवैध रेत उत्खनन माफियाओं के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है इसलिए कि संबंधित अधिकारियों को मालूम होते हुए भी इनके कार्यवाही करने में कमी है सुचना मिलने के बाद भी ये संज्ञान में नहीं लेते हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि इन अवैध रेत माफियाओं की जड़ें उन अज्ञात पांवर लोगों तक पहुंचता है जिसका ये संबंधित अधिकारी कार्यवाही करने में बेझिझक करते हैं आज अगर जिले में देखा जाए तो सबसे ज्यादा मामला रेतों का अवैध उत्खनन है चाहे वो किसी भी ब्लाक का हो ताबड़तोड़ जिले में अवैध रेत माफियाओं के द्वारा दिन दहाड़े बिना किसी का भय किए लाखों करोड़ों रुपए का संबंधित विभाग का चुना लगाया जा रहा हैं जिसे चाहकर भी शासन प्रशासन रोक नहीं पा रही हैं यह एक बहुत गंभीर विषय है जबकि अगर संबंधित अधिकारी कार्यवाही करना चाहे तो कुछ ही दिनों में यह अवैध कार्य रूक सकता हैं।