बाल गृह में किया गया वीर बाल दिवस का आयोजन
जांजगीर-चांपा 26 दिसंबर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालको के लिए संचालित बाल देखरेख संस्था हेल्प एंड हेल्प समिति बालक बाल गृह में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष के बालको द्वारा निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पठन सस्वर पाठ एवं एकल गायन प्रतियोगिता में भाग लिया गया गतिविधियो का उद्देश्य युवाओ और किशोर में देश वासियो, महिलाओ, एवं राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान एवं मुल्यो को स्थापित करना और सुदृढ बनाना है। विशेषकर स्वतंत्रता सेनानियो एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से पुरस्कृत पूर्व विजेताओ के अनुभवो को साझा करना है। बाल देखरेख संस्था में निवासरत प्रतिभागी बालको को डीएफओ श्री मनीष कश्यप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर के खुंटे एवं जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्र में विभिनन विभाग के जिला अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास, एवं बालगृह के अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ शामिल थे।