जांजगीर चाम्पा

आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती हेतु 28 जून तक दावा आपत्ति आमंत्रित

जांजगीर-चांपा 14 जून 2024/ एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 02 अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहंदा, धनेली, कुटरा, तेंदुभांठा, खैरा, सेंदरी, जगमहंत, खैरा, कुथुर, अमोरा, चौराभांठा, अवरीद, धुरकोट मे रिक्त पद आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर भर्ती हेतु प्रथम मूल्यांकन पत्रक जारी किया गया है, जिसमें किसी भी अभ्यर्थी, नागरिक को आंगनबाड़ी सहायिका पद मे दावापत्ति करने हेतु 19 जून 2024 से 28 जून 2024 कार्यालयीन समयावधि मे एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) मे स्वयं उपस्थित होकर दवापत्ति जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि व समय उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा तथा यह भी स्पष्ट हो कि दावा आपत्ति करने के समय मूल आवेदन मे जोड़ने हेतु नवीन दस्तावेज मान्य नहीं किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button