जांजगीर चाम्पा

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा // छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह रत्ना थवाईत ने सोमवार 1-9- 2025 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनीडीह का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान स्कूल में कुल 7 शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें रंजना साहू मातृत्व अवकाश पर हैं सभी शिक्षक शाला में छात्रों को अध्ययन कराते उपस्थित पाए गए।निरीक्षण के दौरान स्कूल के दर्ज संख्या 169 जिसमें उपस्थित 115 जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु आवश्यक प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं।पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश छात्र-छात्राओं को वितरित की जा चुकी है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मध्यान भोजन मीनू के आधार पर एवं हरा सब्जी मौसमी फल देने का निर्देश दिया है।निरीक्षण टीम में धन्य कुमार पांडे ममता जायसवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button