शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मचारियों के विरूद्ध नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही
सेवा सहकारी समिति सिवनी में मृत व्यक्ति के नाम पर केसीसी लोन का मामला
जांजगीर-चाम्पा – भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सदस्य ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिवनी में वर्ष 2022-23 में मृत व्यक्ति के नाम पर केसीसी जारी कर बैंक से आहरण के संबंध में बैंक एवं कर्मचारियों व शाखा प्रबंधकब के विरूद्ध आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं होने के संबंध में कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत की गयी हैं। अपने शिकायत में जिला पंचायत सदस्यता उमा राजेन्द्र राठौर ने बताया कि कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ जांजगीर ने अपने जाँच प्रतिवेदन में बैंक के कर्मचारी खिखेंद्र कुमार पटेल कैशियर, अनुपमा तिवारी कशियर, लिपिक योगेश ाठौर, प्रभा दुबे भृत्य कर्मचारियों को नाम सहित दोषी माना है और शाखा प्रबंधक रश्मि गुप्ता के विरूद्ध नियमानुसार जाँच संस्थित किये जाने का लेख किया है। फिर भी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर छ.ग. द्वारा उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होना प्रश्न चिन्ह लगाता है। इसके पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर छ.ग. को पूर्व में शिकायत किया गया था, जिस पर उनके द्वारा तत्संबंध में 26 अक्टूबर 2023 में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा चाम्पा में उपस्थित होकर उक्त प्रकरण से संबंधित व्यक्तियों को आपके कार्यालय द्वारा नोटिस जारी कर बयान एवं दस्तावेज लिया गया था, जिस पर आपके कार्यालय द्वारा आज दिनांक तक बैंक एवं संबंधित दोषी कर्मचारियों के प्रति आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है न ही शिकायतकर्ता को आज दिनांक तक जाँच प्रतिवेदन की कॉपी नहीं दी गई है। इस संबंध में कड़ी कार्यवाही किया