बाराद्वार में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के संयोजक बने रमेश सिंघानिया
5 जनवरी से प्रारंभ होगा अक्षत वितरण
सक्ती/बाराद्वार- 3 जनवरी को रात्रि 9:00 बजे राम जानकी मंदिर में राम भक्तों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित कार्यक्रमों को संपन्न कराने हेतु रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से रमेश सिंघानिया को संयोजक तथा ध्रुव साॅंवड़िया एवं अंजनी जिंदल को सह संयोजक बनाया गया। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य हेतु भीम सिंघानिया, विष्णु साॅंवड़िया, पुरुषोत्तम शर्मा, विजय चंद्रा, धर्मेंद्र शर्मा, शानू साॅंवड़िया, अरुण शर्मा, राहुल शर्मा, मनोज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, लालू सिंघानिया, जय किशन केड़िया, आनंद मोदी, सुभाष साॅंवड़िया, शरद अग्रवाल, सुनील कलानोरिया, योगेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रदीप तोदी, हर्ष बंसल, हर्ष सिंघानिया, महेश अग्रवाल, बबलू शर्मा आदि के नाम तय हुए। बैठक में 5 जनवरी से नगर में राम मंदिर के दर्शन हेतु निमंत्रण देने के लिए अक्षत वितरण का कार्यक्रम तय किया गया और 22 जनवरी के समारोह को अत्यंत ही धूमधाम से मनाने का निर्ण लिया गया। जिसमें पूरे नगर को केसरिया गुब्बारों, झंडों, झालरों, और दीपमाला से सजाने का निर्णय लिया गया। इस ऐतिहासिक दिवस को यादगार बनाने के लिए राम दरबार की सुंदर झाॅंकी के साथ भजन कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा का नगर भ्रमण का कार्यक्रम भव्यता से करना तय किया गया। रात्रि में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन भी होगा।