अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छुटे हुये 17+ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं का निर्वाचक नामावलियों में पंजियन किये जाने के संबंध में बैठक
सक्ती, 12 मई 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर वीरेन्द्र कुमार लकड़ा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला अंतर्गत विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छुटे हुये 17+ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं का निर्वाचक नामावलियों में पंजियन किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। जिसमें जिला अंतर्गत विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छुटे हुये17+ आयुवर्ग के ऐसे सभी युवा नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023या इससे पहले की तिथियों में 18वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उन सभी पात्र युवा छात्र-छात्राओं का मतदाता सूची में शत् प्रतिशत पंजीयन किया जाना है। चूकिं इस वर्ष जिले अंतर्गत विधानसभा का आम निर्वाचन संपन्न भी होना है, इसलिये यह प्रक्रिया और भी महत्वपूर्ण है कि कोई भी पात्र व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित ना हो सके। जिला अंतर्गत स्कुल/ कॉलेजों में अध्ययनरत् 17+आयुवर्ग के सभी छात्र-छात्राओं के पंजीयन एवं उनके फॉमर्स अधिक से अधिक ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन ऐप एवं वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर 100% पंजीयन की कार्यवाही की जानी है। उन्होंने कहा कि अपने अंतर्गत विद्यालय एवं महाविद्यालयों के 17+ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं जिनका पंजीयन मतदाता सूची में पूर्ण हो चुका है या जिनका पंजीयन शेष है की संख्यात्मक एवं विस्तृत जानकारी के साथ निर्धारित समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। साथ ही शिविर आयोजन कर छात्र छात्राओं का पंजीयन कराने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज डाहिरे के द्वारा निर्देशित किया गया।