सक्ती-

सामाजिक एवम व्यापारिक संगठनों से मिले सांसद विजय बघेल

सक्ती – भारतीय जनता पार्टी छतीसगढ प्रदेश के चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद और भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों में से पाटन विधानसभा उम्मीदवार विजय बघेल आज अल्प प्रवास पर सक्ती पहुंचे। सक्ती पहुँचने पर वे सीधे नगर के प्रबुद्ध व्यापारी वर्ग से मिलने हटरी धर्मशाला पहुंचे । जहां पहुंचने पर व्यापारियों द्वारा उनका फूल माला से आत्मीय स्वागत किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम नगर मण्डल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने आगंतुक अतिथियों और व्यापारी भाइयो के लिए स्वागत उद्बोधन दिया । तत्पश्चात भाजपा पदाधिकारियों ने व्यापारियों का पुष्प भेंटकर स्वागत किया । व्यापारियों के साथ बैठक में उन्होंने चुनाव घोषणा पत्र हेतु व्यापारियों की राय जाननी चाही ,वहीं व्यापारियों ने भी सांसद विजय बघेल को अपनी समस्याएं बताते हुए बात रखी और सभी वर्गों के साथ व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की बात कही। इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष विजय डालमिया ने अनेकोनेक विभागों में व्यापारियों के भटकने को बड़ा मुद्दा बताते हुए इसके सरलीकरण की बात कही, वहीं चेम्वर प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने पुरानी बहुत सी खामियां गिनाते हुए इस बार उस पर विचार करके घोषणा पत्र बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ जांजगीर चांपा लोकसभा के सांसद गुहांराम अजगले,, पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ,,भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, पूर्ण नपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल मंचस्थ थे व्यापारी वर्ग से प्रेमचंद सराफ, उमेश बंसल,, मुरारी केड़िया ,,गुलाब केड़िया,, नूरी खेतान,, सुमित अग्रवाल,, दिलीप सराफ राजेश सराफ,, नरेश मित्तल,, विकास अग्रवाल बंटी ,,विक्कू अग्रवाल दुल्हन,, हरजीत सलूजा,, बाबूलाल भोजवानी ,,अमित राठौर,,,, रवि अग्रवाल ,मुकेश जिंदल ,,आकाश निग़ानिया सहित व्यापारी बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन नगर मंडल महामंत्री अमन डालमिया ने किया व्यापारी भाईयो के साथ विधान सभा चुनाव के संबंध में जनभावना के अनुरूप घोषणा पत्र क्या होना चाहिए उस पर राय मशवरा किया गया जिस पर व्यापारी भाईयो के द्वारा अपने अपने सुझाव दिए गए सांसद विजय बघेल को पार्टी नेतृत्व के द्वारा पाटन विधान सभा से भाजपा के उम्मीदवार घोषित किए गए है ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाएगी जिस पर उपस्थित जनों द्वारा अग्रिम शुभकामनाएं दी गई रास्ते में पान ठेला होटल एवम सेलून में रुककर उनका हालचाल जाना एवम घोषणापत्र के संबंध में उनसे राय ली गई साथ ही भाजपा जिला कार्यालय सक्ती में महिला खाद्यान्न समिति कर्मचारी फेडरेशन के सदस्य प्राइवेट स्कूल संचालक समिति के सदस्यो से मुलाकात की एवम घोषणापत्र के लिए सभी से सुझाव लिए जिस पर संगठनों के सदस्यो ने अपनी सुझाव एवं मांगे रखी एवं घोषणा पत्र पेटी में सभी के द्वारा अपना-अपना सुझाव पत्र डाला गया बैठक में प्रमुख रूप से जांजगीर लोकसभा स्थानीय सांसद गुहाराम अजगले जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम गबेल पूर्व विधायक खिलावन साहू जिला उपाध्यक्ष अमृतलाल साहू जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह गबेल जिला मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल जिला मंत्री संजय रामचंद्र सुश्री अन्नपूर्णा राठौर रामनरेश यादव अरुण शर्मा मंडल महामंत्री अमन डालमिया जिला युवामोर्चा अभिषेक शर्मा जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव सह मीडिया प्रभारी नारायण राठौर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button