वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति एम आर आहिरे द्वारा जनता से अपील
सक्ती- सावधान रहें कभी भी अपना मकान सुना छोड़कर बाहर न जाए। यदि घर से बाहर जाते हैं तो या तो किसी को घर पर रखे अथवा अपना नगदी एवं बहुमूल्य सामान अपने साथ लेकर जावे । आपके गांव मे,मोहल्ले में अथवा घर के आस-पास कोई अनजान या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके बारे में अवश्य पूछताछ करें और संदेह होने पर संबंधित थाना को सूचित करें। बैंक में पैसा निकालते समय या atm से पैसा निकालते समय विशेष सावधानी बरतें। उठाईगिरो से सावधान रहें। इस दौरान यदि कोई आपका पीछा कर रहा हो तत्काल डायल 112 , पुलिस कंट्रोल या संबंधित थाना में सूचित करें। आपकी सतर्कता और पुलिस की तत्परता से ऐसे अवांछित तत्वों के मंसूबों को असफल किया जा सकता है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को तत्काल कार्रवाई की निर्देश दिए गए हैं ,पूरे जिले में संपत्ति संबंधी आदतन अपराधियों की चेकिंग जा रही है।निगरानी बदमाशों की चेकिंग आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।तीन से अधिक संपत्ति संबंधी अपराध होने पर नया निगरानी खोला जा रहा है।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रात्रि गश्त , पेट्रोलिंग,विजिबल पुलिसिंग बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित किए जा सके।