प्रतिपक्ष नेता डॉं महंत और पूर्व राजस्व मंत्री अग्रवाल ने किया जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित
जांजगीर-चांपा – जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू के पिताजी का निधन 27 मई को हो गया था। जिनका दशगात्र आज 6 मई सरवानी निवास में रखा गया था जहां दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने नेता प्रतिपक्ष डांक्टर चरण दास महंत डांक्टर शिव कुमार डहरिया पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विधायक पामगढ़ शेष राज हरबंस विधायक संदीप साहू विधायक ब्यास कश्यप विधायक राघवेंद्र सिंह विधायक कविता प्राण लहरे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव विधायक सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा कांग्रेस नेता गौतम राठौर शाश्वत धर दीवान राहुल राठौर निखिल राठौर प्रिंस साहू धर्मेन्द्र पांडेय रामराज्य पांडेय सभी के द्वारा दिवंगत आत्मा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा दुनिया की रीती है इस धरती में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है चरणदास महंत ने विधायक बालेश्वर साहू को सांत्वना प्रदान करते हुए कहा आप सभी के इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं आप कभी भी अपने आप को अकेला महसूस ना करें हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।