चन्द्रा क्रेशर उद्योग नगझर में 100 लीटर डीजल चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
नाम आरोपी- वीर सिंह सिदार पिता अजीत सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन कन्हईडीह थाना मालखरौदा
सक्ती- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मामले में प्रार्थी चंद्र कुमार चन्द्रा पिता भुरखा राम उम्र 43 साल साकिन सुखदा दिनॉक 30.06.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नगझर स्थित चन्द्रा केशर उद्योग में सुपरवाइजर का काम करता है दिनाँक 27.06.2024 को रात्रि 7.00 बजे केशर में ही काम करने वाला आरोपी वीर सिंह सिदार पिता अजीत सिदार उम्र 20 वर्ष साकिन कन्हईडीह थाना मालखरौदा का रहने वाला क्रेशर में रखे 100 लीटर डीजल को चोरी कर ले जाते समय पकड़े जाने पर आरोपी डीजल को क्रेशर से कुछ दूर छोड़ कर भाग गया बताकर रिपोट दर्ज कराने पर थाना मालखरौदा में आरोपी के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर हालात की जानकारी पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल एवं अनुविभागिय पुलिस अधिकारी सक्ती मनीष कुंवर को हालात से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुये मामले के आरोपी वीर सिंह सिदार पिता अजीत सिदार उम्र 20 वर्ष साकिन कन्हईडीह थाना मालखरौदा को पुलिस हिरासत ें लेकर पूछताछ बाद आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी से मामले का चोरी गये माल 100 लीटर डीजल कीमती 9400/- रूपये को जप्त कर धारा 379 के तहत आरोपी को दिनांक 01.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश पटेल, सउनि आदित्य प्रताप सिंह, आरक 129 सेतराम पटेल, आर.क. 230 सहदेव यादव का विषेश योगदान रहा।