सक्ती-

धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग की पहली कार्यकारिणी बैठक ग्राम पंचायत केरा में होगी सम्पन्न

11 अगस्त को ग्राम केरा में निर्धारित एवं धीवर समाज द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम

img 20240810 wa00457025528451248761227 Console Corptech



सक्ती – धीवर समाज बिलासपुर संभाग अध्यक्ष देवव्रत भीष्म (संजू) एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामुदायिक भवन आदर्श ग्राम केरा में कार्यकारिणी की पहली बैठक 11 अगस्त रविवार को रखा गया है। जिसमें सुबह 10 बजे हसदेव नदी किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है। तत्पश्चात सामाजिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा कर विभिन्न सामाजिक निर्णय लिया जाएगा।चंदन धीवर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज ने बताया कि महासभा के पूर्व पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली एवं आगामी सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर विशेष चर्चा होगी। इस बार महासभा अध्यक्ष देवव्रत भीष्म (संजू) जो की शिक्षक एवं पूर्व से ही समाजसेवी हैं, उनके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर युवा वर्ग काफी उत्साहित हैं। जो आने वाले दिनों में समाज की दशा व दिशा बदलने में कामगार साबित होगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है।उन्होंने आगे बताया है कि महासभा अध्यक्ष देवव्रत भीष्म (संजू) ने समाज में पूर्व से ही प्राथमिकता के साथ समाज की सभी बैठको एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी दी है। बैठक में आगामी आयोजन जिसमें मुख्य रूप से समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का सम्मान एवं वरिष्ठ समाजसेवीयों का सम्मान हेतु कार्यक्रम, विवाह योग्य युवक/युवतियों के लिए परिचय सम्मलेन का आयोजन हेतु विशेष चर्चा कर रणनीति बनाई जाएगी। जिसके लिए सभी रेंज और केंद्र के पदाधिकारियों सहित स्वजातीय बंधुओं को उक्त बैठक में शामिल होने का आह्वान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button