प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर खरौद के प्रतिभागी प्रथम
जांजगीर-चांपा – खरौद विद्या भारती सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में प्रदेश स्तरीय विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन गत दिवस किया गया। जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरौद के प्रतिभागी पुणेंद्र साहू, दुष्यंत तंबोली, एवं संजना बंजारे ने विद्यालय के विज्ञान प्रमुख खगेश्वरी शर्मा के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते प्रथम स्थान प्राप्त किए। इस प्रतियोगिता में सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर,रायपुर एवं बस्तर के प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। इसी प्रकार प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किशोर वर्ग के प्रतिभागी जयदेव यादव ने विभा आदित्य खेल प्रमुख के मार्गदर्शन में100 मीटर दौड़ एवम लंबी कूद में प्रथम स्थान कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बलौदा में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 1 एवं 2 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ जिसमे बैद्धिक प्रमुख सरिता साहू एवं नीरा आदित्य के संरक्षक में चित्रकला खुशी साहू प्रथम, मूर्तिकला चांदनी यादव प्रथम, निबंध लेखन लीलाधर देवांगन प्रथम, प्रश्न मंच बाल वर्ग दिपेश यादव, दिपांशु थवाईत, आकाश बाबू जांगड़े किशोर वर्ग अदिति केश रवानी, प्राची यादव, धनेंद्र चौहान, व्यक्तिगत गीत मोना देवांगन द्वितीय, अकल भजन आरुषि यादव द्वितीय,चित्रकला निष्ठा आदित्य द्वितीय, अकल अभिनय आशु केशरवानी द्वितीय, कथा कथन तान्या पटेल द्वितीय, प्रश्न मंच शिशु वर्ग मयंक देवांगन, जाशमीन यादव, सुहानी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए। उक्त प्रतियोगिता के इस सफलता पर शबरी देवी शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं माध्यामिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के सदस्य चंद्रकांत तिवारी, सचिव प्रमोद सोनी, सह सचिव धनसाय यादव, कोषाध्यक्ष विवेक सोनी, सदस्य योगेंद्र सोनी, प्राचार्य रामकुमार साहू, प्रधानाचार्य सदानंद यादव ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए। उक्त प्रतियोगिता में वरिष्ट आचार्य बहरता राम श्रीवास, खगेश्वरी शर्मा, सरिता साहू आचार्य नीरा आदित्य, संतोष केसरवानी, सावित्री साहू,रामगोविन्द श्रीवास, संतराम आदित्य, विभा आदित्य, लीना शुक्ला, प्रीति भारद्वाज, रविन्द्र साहू, भागवत यादव, अनुजा राही, गेंदराम कश्यप, संजय कश्यप, नीलम कश्यप, नीलम आदित्य, पवन आदित्य, रमेश भारद्वाज, सविता यादव, श्यामा सिदार, सीमा भेडपाल, शैलेंद्री सिदार, तेजकुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा।