कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं
कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को तत्परता से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती , 31 मई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आमनागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में आज जनदर्शन में विकासखंड डभरा के ग्राम छोटे कटेकोनी के समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत छोटे कटेकोनी के गौठान में पावर प्लांट का फ्लाई एस डस्ट का डंपिंग से प्रदूषण तथा इसकी डंपिंग के अनुमति पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन लेकर आज जनदर्शन पहुंचे। वही ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे गांव के गौठान में पावर प्लांट से फ्लाई एस डस्ट का लगातार डंपिंग किया जा रहा है जिससे पूरे गांव में प्रदूषण फैल रहा है जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और गांव में अभी भी चेचक बीमारी का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। उपर से डस्ट से प्रदूषण हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया हमारे गांव में पशुओं को चराने के लिए एकमात्र चारागाह था जिस पर डस्ट के डंपिंग से पशुओं को चराने का वह स्थान बंजर हो जाएगा, साथ – साथ आसपास के उपजाऊ जमीन भी बंजर हो जाएगा। जिससे किसानों को भी काफी परेशानी होगी एवं लगातार डस्ट से ओवरलोड ट्रेलर गाड़ी के चलने से गांव के सड़क जगह-जगह से टूट रहा है जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बन रही है। गौठान से डस्ट की डंपिंग पर रोक लगाकर गिरा हुआ डस्ट की सफाई के लिए उचित कार्रवाई करने के संबंध में आज ग्रामवासी जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने तत्काल इसकी जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द इस पर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।इसके अलावा आज जनदर्शन में तहसील जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घिवरा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घिवरा के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना एवं अतिरिक्त भवन निर्माण के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया की विकासखंड जैजैपुर कि शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय घिवरा का भवन जर्जर हो गया है। और इसमें 3 से 4 गांव के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं और बोर्ड परीक्षा सेंटर भी यही हैं एव सन 2012 से हाई सेकेंडरी संचालित है तथा अतिरिक्त भवन की भी आवश्यकता है इसी संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए।इसके साथ ही डभरा तहसील के ग्राम उच्चपिडा निवासी श्रीमती संतोषी महंत पति स्व.लक्ष्छन दास ने आर.के.एम. पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड उच्चपिड़ा जिला सक्ती में लेबर सप्लाई हेतु पूर्वरत: ठेकेदारी में कार्य प्रदाय करने के संबंध में, तहसील सक्ती के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवापारा खुर्द निवासी कचरा बाई सिदार पति समारू राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास की प्रथम किस्त की राशि प्रदान करने के संबंध में, तहसील मालखरौदा के ग्राम मुड़पार निवासी सरोजनी पिता अमृत लाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पदभार ग्रहण करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। वही जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दर्राभाटा निवासी नूरबी खान पिता चांद खान ने ग्राम पंचायत दर्राभाठा वार्ड क्र.11 के पंच द्वारा शासकीय भूमि में बेजाकब्जा हटाने के संबंध में आज जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे। इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा आवास निर्माण, राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार आज कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।