सक्ती-
कलेक्ट्रेट परिसर में कल आयोजित होगा जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम , बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

सक्ती, / जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आदिवासी विकास विभाग सक्ती द्वारा 15 नवम्बर 2024 को सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य विभिन्न विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण कर आदिवासी समाज के प्रमुखों एवं विशिष्ट कार्य करने वाले प्रमुखों का सम्मान करते हुए इस दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।