नगरदा महाविद्यालय के स्वयंसेवको ने कस्तूरबा गांधी आवासीय शाला में चलाया स्वच्छता अभियान
सक्ती – शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्धता अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा में दिनांक 23 सितंबर को खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 के के अंतर्गत महाविद्यालय के पास में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगरदा परिसर की सफाई की गई इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक को एवं स्वयंसेविकाओ के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों के द्वारा आवासीय परिसर के मैदान की साफ सफाई की गई तथा परिसर के चबूतरे के आसपास के कचरे को साफ किया गया इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ के पी कुर्रे के दिशानिर्देश में किया गया इस आभियान को आगे बढ़ाते हुए महाविधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो मुन्ना लाल सिदार के नेतृत्व में किया गया तथा इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण भी शामिल थे जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफगण प्राध्यापक गण डॉ अमित तिवारी,डॉ अरविंद जगदेव,प्रो आशीष दुबे, व्याख्यातागण डॉ जीवन लाल खूंटे, अमन गढ़ेवाल कु कुशमिला कुजूर,श्री संत राम पटेल,श्रीमती सुनीता कसेर कार्यालयीन स्टाफ मनोज राठौर,गिरीश तम्बोली, दूजे राम ,आनंद कंवर, जयप्रकाश सहित विद्यार्थियों में, अनामिका, प्रभाकर,गंगाप्रसाद,खिलेश्वर, हेमंत,शालिनी, कुसुमलता, कुसुम, तानुजा, हूलेश्वरी,नेहा, निकिता,दुर्गेश्वरी,ईश्वरी,जीवन,पूजा,अनुराग,अंकित,नागेश्वर,खिलेश्वरी,भूमिका,खुशबू,प्रिया,खिलेश,अरीशा ,चांदनी,साधना ,तरुण,सोमेश,माहेश्वरी, मुकेश,धनंजय, इत्यादि महाविद्यालय के विद्यार्थियों उपस्थित हुए।अंत मे रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किये फिर स्वच्छता कार्यक्रम का समापन किये।