भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का किया गया सम्मान
![IMG 20241209 WA0160 Console Corptech](https://azad24news.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241209-WA0160-780x470.jpg)
सक्ती – व्यवहार न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता के पदों में नवनियुक्ति की शासन से घोषणा होने पश्चात अधिवक्ता साथियों ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री अनूप अग्रवाल का शाल भेंटकर आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया । ज्ञात हो कि छग में भाजपा सरकार बनने पश्चात विभिन्न शासकीय पदों में नवीन नियुक्तियां शासन के द्वारा की जा रही थी, इसी तारतम्य में सक्ती व्यवहार न्यायालय के शासकीय अधिवक्ताओं के रूप में भाजपा नेता उदय वर्मा, भाजपा नेता मनोज सिसोदिया,, कार्यकर्ता अधि0 सुरेन्द्र शर्मा, कार्यकर्ता अधि0 मुन्ना पटेल की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ ।उक्त नियुक्तियों के लिए मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने अपने महामंत्री अमन डालमिया एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा उपरांत इन अधिवक्ताओं हेतु शासन प्रशासन स्तर पर प्रयास करते हुए उक्त नमो की अनुशंसा की ,, जिनके नामों पर सांसद कमलेश जांगड़े,जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने सहमति व्यक्त करते हुए, आगे प्रस्तावित किया, जिस पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने अनुमोदन कर प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी की स्वीकृति से आगे शासन को भेजा ।शासकीय पदों पर नियुक्ति हेतु अनूप अग्रवाल द्वारा किए गए प्रयासों पर उनका धन्यवाद करते हुए अधिवक्तागण ने उनके निवास पहुंच कर मिठाई से मुंह मीठा करवाया । इस अवसर पर मंडल महामंत्री अमन डालमिया, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक भुनेश्वर यादव, मीडिया प्रभारी और नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष धनंजय नामदेव विशेष रूप से उपस्थित थे ।