श्रम विभाग अधिनियम के तहत चैंपियन फैक्ट्री कोरबा रोड चांपा में मजदूरों को उचित मूल्य दर नहीं देना एवं किसी प्रकार की मेडिकल संबंधित व पी एफ नहीं कटना जिसके लिए जांच कर उचित कार्रवाई करने शिवसेना द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है
कलेक्टर महोदया, पुलिस अधीक्षक,श्रम विभाग,एस डी एम, तहसीलदार,जिला -जांजगीरचांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा– चैंपियन फैक्ट्री कोरबा रोड चांपा में स्थित है वहां पर काम करने वाले मजदूरों से पूरा काम लिया जाता है मगर जो श्रम अधिनियम के मापदंड के आधार पर कुशल अर्धकुशल श्रमिक अकुशल को जिस दर पर मिलना चाहिए वह दर रेट भुगतान नहीं किया जाता है। वह श्रम विभाग अधिनियम के मापदंड के हिसाब से दर रेट पर नहीं बल्कि चैम्पियन फैक्ट्री में मनमाने दर पर मजदूरों को पैसा दिया जाता है और वहा पेमेंट सप्ताहिक होता है किसी प्रकार का अधिकतर मजदूर लोगों का न तो पी एफ कटता है और न ही मेडिकल की सुविधा है। उनको पेमेंट हाथ में दिया जाता है जबकि सरकार एवं श्रम अधिनियम कानून के नियमों के अनुरूप वहां कार्यरत मजदूरों को सही रेट में मिलना चाहिए। केवल यहां शोषण किया जा रहा है और न ही सुरक्षा के किसी प्रकार का उपकरण लगाए गए हैं। अभी हाल में कुरदा निवासी व्यक्ति घनश्याम यादव का विगत दिनों में फैक्ट्री के अंदर मृत्यु हुई है। शिवसेना जांजगीर-चांपा-ईकाई द्वारा श्रीमान् कलेक्टर महोदया जांजगीर-चांपा- , पुलिस अधीक्षक जांजगीर ,श्रम विभाग जांजगीर,एस डी एम चांपा, तहसीलदार चांपा को ज्ञापन सौंपा कर अविलम्ब संज्ञान में लेकर जांच कर उचित कार्रवाई करवाने की मांग की गई है और कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में शिवसेना द्वारा उम्र आंदोलन किया जा सकता है जिसकी समस्त जवाबदारी शामन प्रशासन की होगी जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा शिवसेना द्वारा स्पष्ट आगाह किया गया है एवं कार्यवाही नहीं होने पर कुछ ही दिवस के भीतर उग्र आंदोलन किया जाएगा।